Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बंगरा के ग्राम पंचायत नोटा में हुआ शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण , जनपद में अग्रणी पंचायत बनी


गिरवर सिंह

झाँसी:  जिलाधिकारी  आंद्रा वामसी ने जनपद के विकास खंड बंगरा की ग्राम पंचायत नोटा में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराकर जनपद में अग्रणी पंचायत बन जाने पर हार्दिक बधाई दी, उन्होंने कहा कि अन्य पंचायत भी ग्राम पंचायत नोटा का अनुसरण करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।

         जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत नोटा के समस्त ग्राम वासियों सहित


  ग्राम में तैनात सर्विलांस टीम, आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, स्वयं सहायता समूह और एफपीओ के साथ ही टीकाकरण टीम को भी हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका है। उन्होंने इस अवसर पर जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों से भी अनुरोध किया कि ग्राम पंचायत नोटा का अनुसरण करते हुए अपनी अपनी ग्राम पंचायत में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे