गिरवर सिंह
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी मऊ रानीपुर तहसील के ग्राम टकटोली में सड़क चौपाल लगाकर विशाल किसान पंचायत की जिसमें गाव में व्याप्त समस्याओं को लेकर किसान और किसान नेता खूब गरजे सरकार के जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने सरकार के प्रति निधियों के गायब रहने का आरोप लगाया है लगभग सात-आठ वर्षों से खराब पड़ा यह रोड जो टकटोली से लेकर खदियन चौराहे तक है जिसकी लंबाई लगभग 14 किलोमीटर है कई बार बड़े बड़े अधिकारियों और शासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया ।
तो कई बार विधान सभा चुनाव का बहिष्कार किया गया। प्रति निधि और अधिकारियों द्वारा आश्वाशन देने के बाद भी यह सड़क आज तक नहीं बन पाई ग्रामीणों की असहनीय पीड़ा यह है कि इस क्षेत्र में यदि कोई बीमार हो जाता है तो यहां का मरीज अस्पताल समय से नहीं पहुंच पाता है बल्कि कुछ मरीज तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं और महिलाओं की डिलीवरी रास्ते में ही हो जाती हैग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के समय पर क्षेत्रीय प्रति निधि बड़े बड़े वादे कर जाते हैं लेकिंन बाद में नेता ,विधायक और सरकार हम लोगों की नहीं सुनती है ।पंचायत में किसान संगठन के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों महिला पुरुष किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ