बस्ती के विक्रमजोत में टूटी भीटी मार्ग पर बनी पुलिया से रोका गया पानी का बहाव।
पानी का बहाव रुकने से टूटी भीटी गांव के काफी घरों में घुसा पानी।
गांव के लोगों में मची है त्राहि- त्राहि। अधिकारी कुछ सुनने को नहीं हैं तैयार।
उप जिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह के निर्देश के बाद भी पुलिया से पानी का बहाव नहीं हुआ सुनिश्चित।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के भीटी मिश्र गांव का है मामला।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ