अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में ऑनलाइन अमर शहीद क्रांतिकारी वीर चंद्रशेखर आजाद तथा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई ।
जयंती अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने ऑनलाइन बच्चों को संदेश दिया । उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सवरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था । अंग्रेज भारत के पढ़े लिखे आजाद के रगों में शुरू से ही अंग्रेजों के प्रति नफरत भरी हुई थी ।आजाद ने क्रांतिकारी बनने के लिए के बाद सबसे पहले 1 अगस्त 1925 को काकोरी कांड को अंजाम दिया । चंद शेखर आजाद ने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन करने के बाद 1927 में रामप्रसाद बिस्मिल के साथ मिलकर उत्तर भारत के सभी क्रांतिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया । आजादी के लिए लड़ते लड़ते उन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया । श्री तिवारी ने बाल गंगाधर तिलक के विषय में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1857 को ब्रिटिश भारत में वर्तमान महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के गांव चिखली में हुआ था । बाल गंगाधर तिलक आधुनिक कॉलेज में शिक्षा पाने वाले पहले भारतीय पीढ़ी में से एक थे बाल गंगाधर तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । स्वर्गीय तिलक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के बड़े लोकप्रिय नेता हुए, जिन्हें ब्रिटिश औपनिवेशिक प्राधिकारी होने भारतीय अशांति के पिता कहते थे ।
लोकमान्य का आदरणीय शीर्षक भी प्राप्त हुआ । विद्यालय के बच्चों ने वर्चुअल जयंती कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पोस्टर मेकिंग, भाषण, निबंध तथा कविता प्रतियोगिता में भी प्रतिभा किया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से आराध्या यादव, कक्षा एलकेजी से रुद्र पांडे व विराट मिश्रा, कक्षा यूकेजी से रूप कला तथा अर्पित तिवारी, कक्षा 1 से अविनाश पांडे, काव्य श्रीवास्तव व श्रेया श्रीवास्तव कक्षा दो से आदित्य श्रीवास्तव, प्राच्या, अथर्व, श्लोक तथा जान्हवी, कक्षा 4 से तन्मय, आस्था तिवारी, आशिका तिवारी, विनायक पांडे, कक्षा 5 से अंशुमान, आकाश यादव, नित्या शुक्ला, जान्हवी यादव तथा नित्या शुक्ला, भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से आराध्या यादव व काव्या पांडे कक्षा एक से रत्नप्रिया काव्या कक्षा 3 के किंजल के पार्टी कक्षा 4 के सिंह ज्ञान सिंह विनायक व मानिक कक्षा 5 के हनुमान तिवारी, नित्या ब जान्हवी, कक्षा 7 से वैष्णवी शुक्ला ने प्रतिभाग किया ।
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 4 के श्लोक तिवारी व आराध्या पांडे, कक्षा 5 से अंशुमान व नित्या शुक्ल ने प्रतिभाग किया । वहीं कविता प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से आराध्या यादव तथा कक्षा 5 से नित्या शुक्ला ने प्रतिभाग किया । जयंती अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी एवं अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, डीडी पांडे, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अंजली सिंह, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला,शश आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने बच्चों के पोस्टर मेकिंग भाषण निबंध तथा कविता प्रतियोगिता में भेजे गए प्रस्तुतियों को देखकर सराहना किया । अंत में प्रबंध निदेशक डॉ तिवारी ने चन्द्र शेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक तेज एमपी और सर पर भेजे गए पोस्टर मेकिंग भाषण निबंध तथा कविता को देखकर प्रशंसा किया तथा बच्चों को मार्गदर्शन दिया । उन्होंने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय खुलने पर पुरस्कृत करने का भी वादा किया ।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ