रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में शनिवार की दोपहर रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया। आस-पास के लोगों ने अपने घरों की सुरक्षा के लिए अपने-अपने घरों के सिलेंडरों को घर से बाहर कर दिया।
मोहल्ला गाड़ी बाजार पूर्वी निवासी वसीम पुत्र मोहम्मद जमी के मकान में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग ने ऊंची ऊंची लपटों को पकड़ लिया। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पास के लोगों ने बालू, पानी व बोरा से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया मगर असफल रहे। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सहदेव दुबे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और अपनी जान की परवाह किये बगैर रसोई में गैस के रिसाव से जलती आग को बालू व बोरा से ढककर आग को बुझाने में कामयाब रहे। जिससे बड़ी घटना होते होते टल गई।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ