Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महंगाई को लेकर भाकियू नेताओ ने जमकर किये प्रदर्शन,पीएम को ज्ञापन भेजकर बढ़े मूल्य वापसी की मांग

अयोध्या। (वासुदेव यादव) संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर  गुरुवार को अयोध्या भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान गोरखपुर - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 राजाराम पैलेस पर इकट्ठा होकर ट्रैक्टर, कार तथा दो पहिया वाहनों को खुद ही खींचते हुए तथा खलिया सिलेंडर सिर पर लेकर साकेत पेट्रोल पंप तक पैदल मार्चकर जमकर प्रदर्शन व सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए। 

 यहां साकेत पेट्रोल पंप पर पहुंचकर काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और अयोध्या इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को प्रधानमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञाप सौपा गया। 

 किसान नेता घनश्याम वर्मा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में हुई वृद्धि को वापस ले सरकार, तीनों कृषि कानून को वापस ले तथा MSP पर कानून बनाने, गन्ना मूल्य 450 प्रति कुंतल निर्धारित करने, बिजली दर दिल्ली प्रदेश के बराबर करने की मांग की गई। यहां पर सभी प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोलियम पदार्थों व दामों में हुई वृद्धि वापस लेने की मांग किये 

    इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि करके जनता की कमर तोड़ दी गई है। जिसको वापस होना  जनहित में अति आवश्यक है। तीनों कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली की चारों तरफ लाखों की संख्या में किसान बैठकर गत 8 महीने से धरना दे रहे हैं। जिनकी मांग पूरी करते हुए तीनों कृषि कानून निरस्त किया जाए और एमएसपी पर कानून बनाया जाए तथा उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल निर्धारित करते हुए बिजली दर दिल्ली प्रदेश के बराबर किया जाए। जबकि भाकियू के जिला उपाध्यक्ष व फायर ब्रांड किसान नेता अरविंद यादव ने कहा कि भाजपा की यह सरकार किसान युवा छात्र विरोधी है। यदि सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों का बढा मूल्य वापस नहीं लिया तो इस सरकार का जाना तय है। जनहित में पेट्रोलियम पदार्थों का बढ़ा मूल्य वापस लिया जाना अनिवार्य है। इसी संदर्भ में आज प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा गया है, ताकि पेट्रोलियम पदार्थों का दाम कम हो सके व सभी गरीब, किसान छात्रों को राहत मिल सके

  इस प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष अभय राज ब्रह्मचारी, जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, भागीरथी वर्मा, जिला संगठन मंत्री शोभाराम यादव, जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, जिला सचिव शंकर पाल पांडेय, तहसील अध्यक्ष जगतपाल सिंह, राजेश मिश्रा, संतोष वर्मा, मोहम्मद अली ,जगदीश यादव, राम अवध किसान, राज बहादुर वर्मा,गुरदीन वर्मा, विकास वर्मा, रामूचंद्र विश्वकर्मा, राजमणि यादव, लक्ष्मी देवी यादव , सत्रोहन यादव, रामनाथ यादव, राजेश यादव व वीरेंद्र यादव आदि सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे