आनन्द तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर में रेहरा बाजार- थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नया नगर में भंगार की दुकान चलाने वाले साठ वर्षीय वृद्ध हरिश्चंद्र पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम चांदपुर पोस्ट फरेंदा थाना खोण्डारे जनपद गोण्डा ने आर्थिक तंगी के चलते रविवार की रात्रि फाँसी लगाकर अपनी जान गवाँ दी है।
मृतक के परिवारीजनों के मुताबिक पता चला है कि मृतक लगभग तीस वर्षों से नयानगर बाजार में भंगार की दुकान करता था। पिछले कुछ दिनों से कर्ज़ लेने के चलते काफी परेशान था।उसने आर्थिक तंगी के चलते ऐसा किया है। मृतक के परिवार में तीन लड़के व चार लड़कियाँ है।जिसमें से वह दो पुत्रियों का विवाह कर चुका है । शेष 2 पुत्रियों की शादी नही कर पाया है। वही उक्त घटना को लेकर जानकारी किए जाने पर प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार प्रमोद कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और घटना की छानबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ