कई राज्यों की पुलिस व खुफिया तंत्र को चकमा देते आ रहे गांजा तस्कर | CRIME JUNCTION कई राज्यों की पुलिस व खुफिया तंत्र को चकमा देते आ रहे गांजा तस्कर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कई राज्यों की पुलिस व खुफिया तंत्र को चकमा देते आ रहे गांजा तस्कर

गिरवर सिंह 

झांसी डीआइजी जोगेंद्र कुमार और एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम के लिए चलाई जा रही  चैंकिंग अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने अंतरराज्जीय तस्करों को लगभग डेढ़ करोड़ कीमत के गाँजे के साथ दबोच लिया।

 नारियल के बीच गांजा छिपाकर लेे जा  रहे थे तस्कर

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सिटी राजेश सिंह के नेतृत्व में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत देर रात सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक एके सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, उपनिरीक्षक अजीत शर्मा, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार, शिवशंकर, कांस्टेबल शीलेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर हाईवे दतिया बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी ट्रक को रोकने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर नारियल के बोरे थे। शक होने पर जब गहन तलाशी ली गयी अवैध गांजा मिला।

  पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

 पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मथुरा के छाता निवासी बलराम पांडे, बृंदावन निवासी देवेन्द्र सिंह, एत्माद्दौला आगरा निवासी श्यामवीर उर्फ पारस तथा कन्नौज निवासी अजय कुमार शाक्य बताया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह गांजा वह लोग विशाखापट्टनम से लेकर मथुरा ओर आगरा मे बेचने जा रहे थे। एसपी देहात नैपाल सिंह के मुताबिक पकड़े गए माल की कीमत डेढ़ करोड़ रुपया बताई गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com