Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज: काकोरी शहीदों की स्मृति में विविध कार्यक्रम आयोजित


रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में काकोरी शहीदों की स्मृति में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम कालेज के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने एनसीसी कैडेटों द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयं साथ में चलकर कैडेटों का उत्साह बढ़ाया।


काकोरी कांड में शहीद हुए बीर सपूतों की याद में एनसीसी के कैडेटों ने नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली निकाला। रैली के दौरान कैडेट विभिन्न स्लोगन के साथ जयघोष करके जनमानस को अवगत करा रहे थे। रैली स्टेशन रोड होते हुए सर्वामाई स्थान, चौक घंटाघर, गाड़ी बाजार सहित प्रमुख स्थानों से होकर पुनः कालेज पहुंची जहां शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रैली एवं सभी कार्यक्रमों का संचालन एवं नेतृत्व एनसीसी ऑफिसर मेजर राजाराम ने किया। एनसीसी कैडेटों में गार्ड कमांडर प्रखर सिंह, कैडेट हरी ओम, विशाल गोस्वामी, शरीफ खान, सरदार युवराज सिंह, कोमल मौर्य, सौम्या सिंह एवं अजय कुमार मिश्रा ने सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, रामचंद्र चौरसिया, डॉ आरडी सिंह, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे