बस्ती:आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान | CRIME JUNCTION बस्ती:आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

 

अनुमानतः चार लाख के ऊपर का सामान जलकर हुआ राख

सुनील उपाध्याय

बस्ती :बीते कप्तानगंज दूध व पनीर की दुकान पर लगी कप्तानगंज मेन चौराहे के  पर स्थित गुरु प्रसाद के पनीर,दूध, नमकीन,बिस्कुट,ब्रेड आदि  चर्चित दुकान गुरु कोल्ड ड्रिंक में देर लगीं आग से लिखो रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

बता दें कि कप्तानगंज चौराहे पर दूध,दही,मटर,पनीर व बिस्कुट आदि की मशहूर दुकानो में माना जाता है|  गुरु कोल्ड ड्रिंक एवं दुग्ध विक्रय केंद्र में 16 अगस्त सोमवार देर रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लगाने से   3 बड़ा फ्रीजर एवं इनवर्टर बैटरी,स्टेप्लाइजर,पंखा सहित खाद्य पदार्थ नमकीन, बिस्कुट, ब्रेड,मटर,पनीर सहित तकरीबन 4 लाखों रुपए का सामान जलबकर हुआ रख ।


बातचीत के दौरान दुकान के स्वामी गुरु प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह रात में दुकान बंद कर घर चला गया। उसके कुछ ही देर बाद पुलिस द्वारा सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर पहुँचकर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। उन्होंने कहा कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया,जिसमें लगभग 4-5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है,जिसकी लिखित सूचना थाने पर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com