लखीमपुर में हुए पंचायत मित्र की निर्मम हत्या से प्रदेश भर के रोज़गार सेवकों में रोष | CRIME JUNCTION लखीमपुर में हुए पंचायत मित्र की निर्मम हत्या से प्रदेश भर के रोज़गार सेवकों में रोष
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लखीमपुर में हुए पंचायत मित्र की निर्मम हत्या से प्रदेश भर के रोज़गार सेवकों में रोष

 

इमरान अहमद 

लखीमपुर जनपद के ग्राम पंचायत रसूलपुर मजरा कमलापुर विकासखंड मितौली के ग्राम रोजगार सेवक मनोज कुमार की शनिवार देर रात चाकुओं से गोदकर की गयी हत्या से प्रदेश भर के रोज़गार सेवकों में रोष फैल गया है।घटना के बाद ग्राम रोजगार सेवक(पंचायत मित्र) वेल्फेयर एसोसिएशन इकाई मनकापुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई व मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का माँग की है ।

बताते चलें की ग्राम पंचायत रसूलपुर विकास खंड मितौली में कार्यरत रोज़गार सेवक कार्यालय से शासकीय कार्य निपटा कर घर वापस आ रहा था की आरोप है की गांव के निकट चुनावी रंजिश को लेकर धार दार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया गया।


ग्राम रोजगार सेवक मनोज कुमार बहुत ही निर्धन परिवार से था उसके दो बेटियां व एक बेटा है जो बहुत ही छोटे हैं। इस घटना के बाद से ही प्रदेश भर के रोज़गार सेवकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जिस कड़ी में मनकापुर ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक की गई है बैठक में खीरी में हुए घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रोज़गार सेवकों की जान माल की खतरा बताते हुए सभी ग्राम रोजगार सेवकों का ट्रांसफर विकास स्तर पर किए जाने व ग्राम रोजगार सेवकों को शस्त्र लाइसेंस की माँग की गयी है।इस दौरान सूधीर कुमार तिवारी,अजय कुमार,दीपक सिंह,विनोद यादव,संगीता वर्मा,जनक नन्द्नी सहित कई लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे