Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जब फ़रियाद के लिए आए फ़रियादी के साथ खुद उसके घर पंहुच गये कप्तान गोण्डा

 


इमरान अहमद 

गोण्डा ज़िले के तेज़ तर्रार कप्तान ने जबसे ज़िले की कमान सम्भाली है,तब से जनपद वासियों को अपने नए नए कार्यों से अचंभित कर रहें हैं।बुधवार को अपने इन्ही कार्यों के चलते एक बार फिर लोगों को हैरत में तब डाल दिया जब जन सुनवाई के दौरान अपने चार बच्चों द्वारा घर से निकाले गये 74 वर्षीय बुज़ुर्ग को साथ लेकर खुद तत्काल पुलिस अधीक्षक मौके पर उसके घर पहुंच गए।और वहीं न्याय करते हुए बुज़ुर्ग को घर में रहने की जगह भी दिलवाई 



हुआ यह की पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा जनसुनवाई कर रहे थे।इसी दौरान एक 74 वर्षीय बृद्ध हरीप्रसाद पुत्र दातादीन निवासी ग्राम धानेपुर ठठेरी थाना धानेपुर जिला गोण्डा ने उपस्थित होकर उसके लड़को द्वारा उसको घर से निकाल देने की पीडा बतायी। पीडित बृद्ध ने बताया कि उसके चार लड़के है,जिसमें से तीन लडके बैंक मे व एक लडका विद्युत विभाग में कार्य करता है। इन सभी ने मिलकर पैतृक घर पर कब्जा कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया है।


विरोध करने पर मुझे मारते-पीटते है तथा खाना-पानी भी नही देते है। इस बुजुर्ग फरियादी की पीडा को सुनकर ज़िले के तेज़ तर्रार कप्तान स्वयं वृद्ध हरी प्रसाद को साथ लेकर उसके घर धानेपुर ठठेरी पहुंच गए। और वहीं पीड़ित के लडको को बुलवाकर बुजुर्ग की रहने एवम् खाने-पीने की उचित व्यवस्था करवायी। साथ ही वहाँ मौजूद उनके परिजनो से बात कर भविष्य में बुजुर्ग हरी प्रसाद का ख्याल रखने व किसी भी प्रकार से परेशान न करने की हिदायत भी दी। जिस पर परिजनो ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माँफी माँगी व भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न करने का वचन भी दिया। बुजुर्ग हरीप्रसाद ने इस न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा का सहृदय धन्यवाद दिया। वहीं एसपी के तत्काल कार्यवाई को जनता प्रशंसा कर रही है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे