Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कलयुगी पिता ने अपने ही नाबालिग पुत्री को बनाया हवस का शिकार, रिश्ते को किया कलंकित


गिरवर सिंह 

झांसी जनपद की मऊरानीपुर तहसील के अन्तर्गत ग्राम  खरका माफ  निवासी सोना पत्नी राजकुमार आदिवासी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले जेठ ने अपनी पुत्री के साथ बलात्कार  किया पीड़ित पुत्री ने चाची को बताया कि उसका पिता  साथ रात्रि के समय गलत कार्य करता है जब उसकी चाची सोना ने उसके पिता से पूछा तो उसने कह दिया कि यह मेरे घर का मामला है इस से तुम्हे कोई मतलब नहीं है शुक्रवार को पीड़ित लड़की  ने आकर अपनी चाची को बताया कि आज उसके  पिता ने मेरे साथ फिर गलत कार्य किया तो बात समाज के पंचो के बीच पहुंची।

बताया गया कि आरोपी प्रकाश की शादी राधा के साथ हुई उसकी पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद उसने तीन पुत्रियों की शादी कर दी उक्त लड़की 14 वर्ष की है जबकि  उससे छोटी 11 वर्ष की  जब उसका पिता शुक्रवार  को पुत्री को निर्वस्त्र कर उसके साथ गलत कार्य करने लगा तो पीड़ित पुत्री ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करदी  पीड़ित पुत्री ने थाना लहचूरा में जाकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कलयुगी पिता प्रकाश आदिवासी पुत्र भगवान दास को गिरफ्तार कर अपराध संख्या 150/21धारा 376 (2)ग पास्को  एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया ।

बताया गया  कि प्रकाश की जब शादी हुई तो यह बच्ची उसकी पत्नी के साथ अाई थी आज बच्ची की उम्र लगभग 14 वर्ष की हो चुकी लेकिन इस कलयुगी पिता की नजर उसके ऊपर पहले ही गंदी बनी रही ।फिलहाल दुराचारी पिता को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर बच्ची को परीक्षण के लिए भेज दिया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे