Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बीस हजार दो,,आवास लो

गिरवर सिंह 

 झांसी:प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत   पात्रता के तहत स्वीकृत आवास बनवाने के लिए जन प्रतिनिधि एव बिचोलियों द्वारा बीस बीस हजार रुपए मांगे गए। न देने पर सूची  से नाम काट दिए गए। खंड विकास कार्यालय मऊ रानीपुर  के  ग्राम बड़ागाव निवासी पुरन लाल पुत्र लोखी राम,सुनील पुत्र भजजू, श्री मति भारती देवी पत्नी दिनेश आदि लोगो ने उपजिलाधिकारी के नाम बी डी ओ को  दिए पत्र मे बताया कि वह सब कचचे मकान में रहते है। उन्होंने सरकारी आवास हेतू आवेदन किया था।बताया कि जांच के बाद पात्रता के तहत उनके आवास स्वीकृत होकर सूची में आ गए।जब उन्होंने प्रधान  से आबस का धन आवटन के लिए कहा तो प्रधान द्वारा उन्होंने बिचोलिया का नाम बताकर कहा कि उससे मिल लो काम हो जाएगा।

आरोप
जब वह सम्बन्धित बिचोलियों के पास गए तो उन्होंने ब्लॉक कार्यालय के खर्चा के   नाम पर  बीस बीस हजार रूपए मांगते हुए कहा कि यदि रुपया नहीं दिए तो आवास नहीं मिलेगा।बताया कि पैसे न देने  के कारण उनके नाम सूची से काट दिए गए। इस संबंध में एक ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक में दलाल सक्रिय हैं  उनके द्वारा आबास सूची कई बार बदली जा चुकी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे