Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बुआ के घर आई युवती प्रेमी संग फरार

 

गिरवर सिंह 

झांसी:मऊ रानीपुर के एक गांव से  रिश्तेदारी में बुआ के घर आईं अविवाहित युवती को उसी के गांव का रहने वाला विवाहित प्रेमी अपहरित करके ले गया।पीड़ित पिता ने सी ओ को दिए प्राथना पत्र में बताया कि अपहरण में युवक के रिश्तेदारों का हाथ है।ग्राम बीजरपुरा थाना पलेरा जिला टीकमग़ड मध्य प्रदेश निवासी बालादिन् पुत्र कन्हेया लाल कुशवाहा ने बताया कि उसकी अविवाहित पुत्री जो इंटर की छात्रा है ।


वह गत 17 जुलाई 21 को मऊरानीपुर के ग्राम भानपुरा में बुआ के यहां आईं थी ग्राम बिजरपुर थाना पलेरा निवासी एक युवक जो विवाहित व दो पुत्रियों का पिता है उसकी बहिन ग्राम भानपुरा थाना मऊरानीपुर  में ब्याही है उसका अपनी बहिन के यहां भानपुरा में आना जाना लगा रहता था। बताया कि उक्त युवक 24 जुलाई को भानपुरा अपनी  बहिन के घर आया और उसका जीजा मऊ रानीपुर के ग्राम केमाई निवासी  की शह पर उसकी पुत्री को रात में भानपुरा से अपहरित करके ले गया।पीड़ित के अनुसार उसने काफी तलाश की लेकिन युवक व पुत्री का कोई पता नहीं लगा है साथ ही युवक के ग्राम भानपुरा एवं केमाई निवासी रिश्तेदार भी अपने घर से गायब है।पीड़ित के अनुसार उसने कोतवाली मऊ में आकर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कार्यवाही नहीं हुई आज सीओ एवं उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र मे युवक सहित अपहरण की साजिश में शामिल रिश्तेदार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे