Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

BALRAMPUR...किसान के बेटे ने किया टॉप


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के होनहार छात्र अमित गुप्ता ने 98.2% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है । विकासखंड सदर बलरामपुर के ग्राम सेखरपुर के एक किसान परिवार में जन्मे अमित कुमार ने उन सभी छात्रों को पीछे छोड़ दिया है जो तमाम सुख-सुविधाओं के रहते हुए भी हासिल नहीं कर पाए । जिले में द्वितीय स्थान पर भी इसी विद्यालय के कीर्ति सिंह ने 96.8% अंक अर्जित कर हासिल किया है । जिले में तृतीय स्थान सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्रा मानसी रावत ने 96.6% अंक प्राप्त कर हासिल किया है ।



पायनियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रचा इतिहास

बलरामपुर जिला मुख्यालय ऐसे पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर इतिहास रचा है । विद्यालय के छात्र अमित कुमार गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, कीर्ति सिंह ने 96.8% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, आरती त्रिपाठी 95.6% अंक हासिल कर तृतीय स्थान, शेखर रमन मिश्रा 95.4% अंक हासिल कर चौथा स्थान व अंशिका राज ने 93.8% अंक हासिल कर पांचवा स्थान, भानु प्रताप तिवारी ने 93.4 अंक अर्जित कर छठवां स्थान, प्रांजल श्रीवास्तव ने 93.4% अंक हासिल कर छठवां स्थान, शिखा पांडे ने 92.6% अंक अर्जित कर आठवां स्थान, अंश कुमार पांडे ने 92.1% अंक हासिल कर 9वां स्थान तथा नितेश गुप्ता ने 91% अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया है । इसके अलावा टॉप 20 सूची में 11 वे स्थान पर श्रीश श्रीवास्तव 90.8%, 12वी स्थान पर शुभम सैनी 89.6%, 13वें स्थान पर यशवर्धन सिंह 88%, 14वें स्थान पर रोहित पांडे 85.8%, 15वें स्थान पर गणेश दत्त मिश्रा, 85.6%, सोलहवें स्थान पर फैयाज अहमद खान 83%, 17वें स्थान पर यश मिश्रा 81.8 प्रतिशत, 18वें स्थान पर नियाज अहमद 81.4%, 19वें स्थान पर अब्दुल कासिफ खान 80.4% तथा 20वें स्थान पर वैश्णवी शुक्ला ने 80.4% अंक अर्जित किया है ।विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉ डॉक्टर एमपी तिवारी, शह निदेशक आकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी तथा प्रबंधक डॉ पीएन तिवारी सहित विद्यालय परिवार के लोगों ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है । जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले अमित गुप्ता ने अपने उपलब्धि का श्रेय अपने विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापको प्रबंधक मंडल तथा अपने माता पिता को दिया है । उन्होंने कहा की आगे चलकर वह एयर फोर्स में जाना चाहेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे