Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

BALRAMPUR...सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम


अखिलेश्वर तिवारी
जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा है । जिले के टॉप फाइव सूची में तीसरा स्थान अर्जित कर मानसी रावत ने परचम लहराया है । मानसी रावत को 96.6% अंक प्राप्त हुए हैं । वहीं 96.4% अंक अर्जित कर बुशरा अली ने जिले में चौथा स्थान हासिल किया है । 96.2 प्रतिशत अंकित विद्यालय के छात्रा प्राची पांडे तथा आलोक यादव ने हासिल कर पांचवा स्थान बनाया है । 



विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने जानकारी दी है कि 43 छात्र छत्राओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया है ।उन्होंने बताया कि 90% अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं में आदित्य अग्रवाल 96%, अनन्या सिंह 96%, आदित्य सिंह 96%, अनन्या द्विवेदी 95.8%, उपांशु श्रीवास्तव 95.8%, आशा प्रजापति 95.8%, दिशा वर्मा 95.8%, अनमोल गुप्ता 95.8% वैभव सिंह 95.8% अफजल महमूद खान 95.4%, कृष्णा खानचंदानी 95.4%, आदित्य पटेल 95.4%, अभिषेक तिवारी 95.2%, नितिन कुमार 94.8 प्रतिशत, अंशिका जयसवाल 94.8, श्रद्धा सिंह 94.8%, भार्गव सिंह 94.6%, सौरव यादव 94.6%, समीर श्रीवास्तव 94.4%, मृणालिनी पांडे 94.4%, कुशाग्र गुप्ता 94%, समर्थ 94%, युक्ति कुशवाहा 94%, सौरभ तिवारी 94%, सुयश श्रीवास्तव 94%, उज्जवल पांडे 94%, पीयूष प्रताप राव 93.8%, देवेश प्रताप सिंह 93.6%, अभय प्रताप सिंह 93.4%, हर्षवर्धन सिंह 93.4%, राज त्रिपाठी 93%, ओजस्वी यादव 92.4%, अलका पासवान 92.2%, अंश कलहंस 91.2% संध्या जयसवाल 90.8%, सोनी मिश्रा 90.4%, श्रेया सिंह 90.4% तथा शिव नंदन सिंह ने 90% अंक अर्जित किया है ।






 विद्यालय के प्रबंधक निदेशक सुजाता आनंद तथा निदेशक सुयश कुमार व प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई दी है । विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मान सिंह रावत के पिता नवी बटालियन सशस्त्र सीमा बल में बतौर सेनानायक कार्यरत हैं । इनकी तैनाती भी इस समय बलरामपुर जिले में ही है । मानसी आगे चलकर आईएएस अथवा आईपीएस बनना चाहती हैं । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्रबंध तंत्र तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अपने माता पिता को दे रही हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे