Sant kabir nagar जन चौपाल में जन समस्याओं का उमड़ा जनसैलाब | CRIME JUNCTION Sant kabir nagar जन चौपाल में जन समस्याओं का उमड़ा जनसैलाब
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar जन चौपाल में जन समस्याओं का उमड़ा जनसैलाब




विधायक द्वारा जनता की सुनी गई समस्याये
मेंहदावल ब्लॉक के कुसम्हा में लगा जनचौपाल
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर।। मेंहदावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसम्हा में सोमवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में आये मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुना गया। विधायक द्वारा सभी समस्याओं के निदान के लिए उनसे जुड़े अधिकारी को कहा गया। उनके द्वारा बताया गया कि आज प्रदेश सरकार ग्राम से लेकर शहर तक सभी क्षेत्रो में विकास कर रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार तत्पर है। हर जगह गरीब को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचा रही है। आम जनमानस में भाजपा के योजनाओ जैसे सौभाग्य योजना के तहत गरीबो को निःशुल्क कनेक्शन, उज्ज्वला योजना से निःशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख तक निःशुल्क इलाज, प्रधानमंत्री आवास योजना से करोड़ो गरीबो को लाभ मिला है। कोरोना संक्रमण को सरकार ने बेहतर ढंग से कार्य किया जिससे दूसरी लहर में सरकार ने शीघ्रता से काबू पा लिया। कोरोना काल मे सरकार निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन करवा रही है। इसके साथ ही गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीबो को राशन दे रही है। मेंहदावल नगर में कुशम्हा ग्राम को शामिल करवाकर विकास को सम्पूर्ण रूप से पंख देना है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। मेडिकल में आरक्षण को पिछड़ा वर्ग के लिए 27% व गरीब सामान्य तबके लिए 10% का निर्धारण कर दिया है। सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भिवकर दिया गया है। इस तरह से अनेको कार्य योजनाओं को भाजपा विधायक द्वारा बताया गया। इसके साथ ही विधायक ने ग्राम की जलसमस्या को लेकर जिम्मेदार अधिकारी को शीघ्रता से दूर करने का निर्देश दिया गया। इस चौपाल के कार्यक्रम मे मुख्यातिथि विधायक राकेश सिंह बघेल, बीडीओ महावीर सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि फूलचंद चौधरी, प्रधान शत्रुघ्न बर्नवाल, संचालन राजेंद्र निषाद, एडीओ पंचायत दीपचंद, भाजपा नेता शेषप्रताप सिंह, संदीप त्रिपाठी ग्राम सचिव राजेश कुशवाहा, उमेश कुमार आदि सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे