Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: कांग्रेस नेताओं ने किया डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन को नमन्

सुनील उपाध्याय

बस्ती । पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जयन्ती अवसर पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उन्हें याद किया गया। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के आग्रह पर राजनीति में आये डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन दर्शन शास्त्र के महान विद्वान थे और उनका मानना था कि सुयोग्य शिक्षक ही समर्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। उपस्थित कांग्रेसजनों ने डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन के बाद संगठन की बैठक में हिस्सा लिया जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी के गठन पर विचार किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि न्याय पंचायत अध्यक्ष ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन करेंगे जिसमें जिले के पदाधिकारियोें को न्याय पंचायतवार दायित्व सौंपा दिया गया है। कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूती से ही पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में निर्णायक जीत हासिल कर सकेगी।

प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी कर्मराज यादव ने बैठक में कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर विश्वास की दृष्टि से देख रही है। ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियों के गठन से ही पार्टी की नीतियां, कार्यक्रम लोगों तक पहुंचेंगे।

जिला प्रवक्ता मो. रफीक खां ने बताया कि बैठक में जिला पदाधिकारियोें को दायित्व सौंपा गया है कि वे न्याय पंचायत अध्यक्षों से सम्पर्क कर अति शीघ्र ग्राम पंचायत कमेटियों का गठन सुनिश्चित करायें। बताया कि हरि प्रकाश पटेल को सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, अनिल भारती, डा. दीपेेन्द्र सिंह, शकुन्तला देवी, गंगा मिश्र, आदित्य त्रिपाठी, रूपेश पाण्डेय, गुड्डू सोनकर, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र श्रीवास्तव, इफ्तिखार अहमद, सोमनाथ पाण्डेय, अमित सिंह, लालजीत पहलवान, अलीम अख्तर, अमरनाथ उर्फ तप्पे ‘बाबा’ सोमनाथ उर्फ संत ‘जी’ मनोज कुमार त्रिपाठी, राकेश तिवारी, डा. युसुफ अंसारी, अतीउल्ला सिद्दीकी, नफीस अहमद, डा. जगदीश निषाद, राहुल चौधरी, रघुनाथ चौहान, विकास वर्मा, अनुराग पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, वारिस अली, रविन्द्र चौधरी, लक्ष्मीकान्त मिश्र, अंकित कुमार, अरूण पाण्डेय, विश्वजीत, जितेन्द्र कुमार, दुर्गा प्रसाद, शनि कुमार अग्रहरि, संजय कुमार, फैजू भाई आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे