Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:एमएलके मे हुआ सम्मान समारोह


अखिलेश्वर तिवारी

 जनपद बलरामपुर मे शिक्षक दिवस 5 सितंबर के शुभ अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा से संबंधित शिक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया । सम्मान समारोह में जनपद के 75 शिक्षकों को उनके कोविड-19 काल एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में सहयोग हेतु किया गया।



जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह में जिलाधिकारी प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल नामित थी । जबकि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि डॉक्टर भानु प्रताप सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पचपेड़वा तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर एम अंसारी व डॉक्टर जे पी पांडेय तथा नोडल अधिकारी डॉ पी के सिंह प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज रहे। सम्मान प्राप्त करने वालों में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर के डीपी शुक्ला, डॉ आर बी श्रीवास्तव, डॉक्टर ए के सिंह, डॉ श्रीमती प्रमिला तिवारी सहित अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ सूर्यवंश मिश्र, डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह, डॉक्टर केके अंसारी, डॉक्टर कृपाराम त्रिपाठी ,माधव राज द्विवेदी के अलावा महाविद्यालय के वर्तमान शिक्षकों में डॉ पी के सिंह, डॉ प्रकाश चंद्र गिरी, डॉक्टर जे पी पांडेय, डॉ रविंद्र कुमार पांडेय, डॉक्टर तबस्सुम फरकी, डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्र व डॉ राजीव रंजन सहित अन्य शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया । इसी क्रम में शक्ति स्मारक संस्थान से डॉ अजय कुमार सिंह, डॉक्टर रामकेवल गुप्ता, डॉ डीके सिंह, दीप नारायन कॉलेज तुलसीपुर के प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, फैसल महाविद्यालय के प्राचार्य के सीश्रीवास्तव, चौधरी राम तीरथ महाविद्यालय उतरौला के डा राम सरण सिंह आदि को मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर पलटू राम ने अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र तथा माला पहनाकर सबका सम्मान किया।



 इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समाज में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों से अनुरोध किया शिक्षक ही समाज में उचित परिवर्तन ला सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा जिनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम आज संपन्न हो रहा है, उनके प्रति हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों ने अपने अनुभव से सभी को अवगत कराया और आगाह किया कि शिक्षक को हमेशा विद्यार्थी बने रहना चाहिए तभी हम विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दे पाएंगे। इसी क्रम में वरिष्ठ शिक्षकों ने शिक्षकों को उनके उत्तरदायित्व से भी अवगत कराया ।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रभारी शिक्षक सम्मान समारोह डॉक्टर जे पी पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीप्रकाश मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आर के पांडे द्वारा दिया गया। अवसर पर महाविद्यालय परिवार के शिक्षक डॉक्टर चंदेश्वर पांडे, डॉ नीरजा शुक्ला, डॉ प्रकाश चंद्र गिरी, डॉ वीणा सिंह, डॉक्टर सर्वेश्वर नाथ सिंह, डॉ विमल प्रकाश वर्मा, डॉक्टर तारिक कबीर, डॉ अनामिका सिंह, डॉक्टर आलोक शुक्ला ,आशीष लाल श्रीवास्तव, डॉक्टर के के सिंह व अविनाश सिंह सहित अधिकतर शिक्षक उपस्थित रहे तथा सभी ने सरकार के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अल्प समय में आयोजित कार्यक्रम को सफल बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे