Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:शराब पिलाकर बैनामा करा ली भूमि, शिकायत

 

वजीरगंज के नियामतपुर निवासी पति-पत्नी हुए भूमिहीन

डॉ•ओपी•भारती

वजीरगंज गोंडा:एक दंपति ने आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत की है कि गवाही देने के लिए शराब के नशे में पति को लेकर तरबगंज तहसील ले गये और सारी संपत्ति अपने नाम बैनामा करा ली। जिससे पति-पत्नी बेघर होने के साथ-साथ भूमिहीन भी हो गए। 


मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत नियामतपुर के मजरा भिटिया का है। पीड़िता कविता पत्नी रामसजीवन चौहान ने थाने पर शिकायत करते हुए फर्जी तरीके से बैनामा कराने वाले ग्राम पंचायत नियामतपुर के दबंग बैनामेदार आनंद कुमार पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि अबतक ये गांव के अनूप चौहान, दलजीत सिंह के  परिवारों को भी धोखाधड़ी से भूमिहीन कर चुका है। पीड़िता ने बताया कि जब पंद्रह दिनों के बाद पता चला कि पति से धोखाधड़ी करके सारी संपत्ति बैनामा करा लिया गया है तब पीड़िता ने बैनामेदार के यहां शिकायत करने गई तो दबंग बैनामेदार ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर से भगा दिया। पीड़िता ने ग्राम प्रधान व गांव के संभ्रांत लोगों से अपनी व्यथा बताई। लोगों ने भी दबंग बैनामेदार से धोखाधडी करने के मामले को लेकर सख्त हुए लेकिन सुलह-समझौता से मामला नहीं बैठा तो पीड़िता ने थाने सहित अन्य उच्चधिकारियों से अपने हक की लड़ाई लड़ने लगी। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे