Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:सेंट जेवियर्स विद्यालय में शिक्षकों का हुआ सम्मान


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र 

जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधक मंडल द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के सुयश कुमार एवं श्रीमती सुजाता आनंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया । उनके साथ विद्यालय के समन्वयक राजेश जयसवाल, रेखा ठाकुर, आशिफ हुसैन एवं सीमा बंका के द्वारा मां सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार एवं सह निर्देशिका सुजाता आनंद ने सभी शिक्षकों को शिक्षा संकल्प हेतु सराहनीय भूमिका के लिए शुभकामना दी । कोरोना काल के दौरान शिक्षकों द्वारा मुश्किलों का सामना करते हुए दृढ़ इच्छा शक्ति द्वारा किए गए सेवाओं से संबंधित वीडियो भी दिखाया गया । शिक्षिका सविता सिंह द्वारा शिक्षकों को समर्पित गीत प्रस्तुत किया गया ।अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा शिक्षकों के बीच कई खेलों का आयोजन किया गया । सह निर्देशिका सुजाता आनंद एवं निदेशक सुयश कुमार द्वारा राजेश जयसवाल, रेखा ठाकुर, आफाक हुसैन व सीमा वंका के साथ मिलकर प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन को उपहार देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान किया गया । प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन ने उपस्थित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे