सुनील उपाध्याय
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में रविवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस्ती डिपो की बस संख्या यूपी 53 बीटी 4409 जो की दुबौलिया से गोरखपुर वाया कलवारी जा रही थी।
अभी दुबौलिया थाना क्षेत्र के सैनिया पहुची ही थी की एक बालिका ने बस रूकवाते हुए बस पर चढी व तुरंत ही बस से उतरने के लिए ड्राइवर से बस रोकने को कहा
इसी बीच बस से अचानक उतरते समय लडकी गिर पडी , जिससे घायल हो गई।
तुरंत ही कुछ लोग मौके पर पहुच कर बस परिचालक से कहासुनी कर पिटाई कर दिया। पिटाई करने से नाराज रोडवेज बस चालक ने बस को सड़क पर खडा कर दिया।
जिससे सड़क पर आने जाने वाले वाहनो का लम्बा जाम लग गया। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने किसी तरह से चालक परिचालक को समझा बुझा कर बस को सड़क किनारे लगवाया तब जा कर सड़क पर यातायात बहाल हो सका।
बस परिचालक की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने सैनिया निवासी हनुमान एंव रमेश एंव अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 323, 504, 427, 332 के तहत मुकदम दर्ज किया है। वही हनुमान का आरोप है की मेरी लडकी जूही बस पर चढ रही थी की अचानक परिचालक के कहने पर चालक ने बस को आगे बढा दिया जिससे मेरी लडकी घायल हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ