दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा।आबकारी डीएम व जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद के सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक तरबगंज व प्रवर्तन देवीपाटन प्रभार की संयुक्त टीम द्वारा थाना मनकापुर के महुआडीह व थाना छपिया के विश्नोहरपुर,खपरीपारा में दविश दी गयी,
दविश के दौरान महुआडीह में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, व लगभग एक कुंतल लहन बरामद कर लहन को नष्ट किया गया और आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया,
वही मुखबिर की सूचना पर थाना छपिया के विश्नोहरपुर खपरीपारा गाँव के दक्षिण में गाँव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर धान के खेतों में जहाँ भारी मात्रा में लहन, कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण छुपा कर रखे गए हैं, सूचना के आधार पर टीम द्वारा धान के खेतों की सघन तलाशी अभियान चलाया गया,
जहाँ तलाशी के दौरान लगभग दो कुंतल लहन, लगभग 30 लीटर कच्ची शराब, व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए, बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया,
आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, जहाँ से भी अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही की जाती है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी,
दविश के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक तरबगंज अरुण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन देवीपाटन प्रभार प्रदीप कुमार भारती, प्रधान आबकारी सिपाही राम मोहन सिंह, आबकारी सिपाही , श्यामानन्द, आर्यव्रत त्रिपाठी, मनीष कुमार यादव, आशीष सिंह, रविकांत यादव शामिल रहे,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ