रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत कादीपुर में जाबकार्ड धारक श्रमिकों ने रविवार को कोटवा बाबा स्थान पर एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी किया।
श्रमिकों ने बताया कि सभी का जाबकार्ड बना है, फिर भी वर्षों से काम नही मिल रहा है। जिससे आर्थिक स्थित काफी खराब हो चुकी है।
पारसनाथ वर्मा, हसन, गुलाब, रमेश, नान बाबू सहित अन्य श्रमिकों ने बताया कि जिलाधिकारी को संयुक्त रूप से पत्र देकर दो सप्ताह के अंदर काम दिलाने की मांग की गई है।
निर्धारित समयावधि में यदि काम नही मिला तो गांव से पलायन करने के लिये विवश होना पड़ेगा।
खंड विकास अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है फिर भी समस्या गम्भीर है। दो दिवस के अंदर श्रमिकों को हर हाल में काम दिया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ