सकुशल सम्पन्न हुआ ऐतिहासिक दशहरा मेला
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। श्री रामलीला समिति द्वारा दशहरा विजयदशमी का मेला रामलीला मैदान में सकुशल संपन्न हुआ।
गोपाल मंदिर से राम रथ व रावण रथ चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे वहां हजारों की भीड़ पहले से ही राम रावण युद्ध का नजारा देखने का इंतजार कर रही थी।
राम रावण का भीषण युद्ध हाइड्रोलिक मंच से हुआ। सायं काल छः बजे सूर्यास्त होने पर राम ने रावण का वध कर दिया। रावण के बाण लगते ही रावण का पुतला जल उठा।
उपस्थित राम भक्तों ने जय श्री राम का नारा लगाया। असत्य पर सत्य की जीत हुई और अहंकारी रावण मारा गया। रामलीला समिति द्वारा आतिशबाजी का घंटों प्रतिस्पर्धा हुआ जिसका उपस्थित राम भक्तों ने भरपूर आनंद लिया।
दशहरा मेले के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह जहां मौजूद रहीं,
वहीं अन्य अतिथिगण में विधायक सदर राजकुमार पाल, डीएम नितिन बंसल,एसपी सतपाल अंतिल, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह आदि रहे। श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने राजकुमारी रत्ना सिंह, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाधिकारी नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को मोती की माला, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर रामलीला के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, संयोजक दिनेश सिंह "दिन्नू", मंत्री विपिन गुप्ता, कोषा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजू शर्मा ने सम्मानित किया।
रावण वध के पश्चात भगवान राम ने माता सीता की अग्नि परीक्षा ली फिर श्री रामचंद्र भगवान माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी महाराज की आरती राजकुमारी रत्ना सिंह, विधायक सदर राजकुमार पाल, हरी प्रताप सिंह, संरक्षक जय नारायण अग्रवाल, संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, संयोजक दिनेश सिंह "दिन्नू", अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, मनीष केसरवानी, मेला प्रभारी गंगू प्रदीप होंडा, धर्मेंद्र सिंह, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, रवि खंडेलवाल आदि पदाधिकारियों ने भगवान की आरती उतारी।
विजय रथ रामलीला मैदान से लक्ष्मी नारायण मंदिर जेल रोड पहुंचा
वहां पर भगवान की आरती के बाद विजय रथ चौक होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर से वापस चौक होते हुए गोपाल मंदिर पर समाप्त हुए। रामलीला समिति ने दशहरा मेला प्रभारी गंगू का सम्मान मुख्य अतिथि राजकुमारी रत्ना सिंह ने किया संचालन संयोजक दिनेश सिंह "दिन्नू", द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ