Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कप्तानगंज:स्वच्छता अभियान के तहत किया गया जागरूक

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती।  जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है| स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण कुमार व कनकलता पांडे की अगुवाई में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहटा के परिसर में अभियान जोर शोर से चलाया गया। इस अभियान की अध्यक्षता कर रहे शंभू नाथ ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया |अरुण कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा सभी बच्चों एवं युवाओं को अपने आस - पास गांव,मुहल्ले शहर हो या कस्बा सब को साफ रखने की शपथ दिलाई गई। कनकलता ने बताया कि इस अभियान में युवाओं के साथ - साथ बच्चों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। सहायक अध्यापक दौलत राम ने बताया कि बच्चे कच्ची मिट्टी की भांति होते हैं,उन्हें जिस आकार में ढाला जाएगा वो उसी रूप में ढल जाएंगे। इसीलिए समाज के कार्यों में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ ऐसे सामाजिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना चाहिए।इससे उनका व्यक्तित्व विकास भी हो सकेगा |

      स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से स्वच्छ भारत का निर्माण करना हैं।  मौके पर काजल, नेहा,पूजा,अर्चना,  आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे