Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाया गया सुगतानन्द की पुण्यतिथि



एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। समन्वय सेवा संस्थान के तत्वावधान में सुगतानन्द बुद्ध विहार सई नदी तट पर आयोजित भन्ते सुगतानन्द की पुण्यतिथि श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाया गया। 


इस अवसर पर सुल्तानपुर, प्रयागराज, रायबरेली, व अमेठी के श्रद्धावान उपासक एवं उपासिकाए शामिल हो कर उनकी पुण्य स्मृति को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 


कार्यक्रम का बुद्धारम्भ पावन भिक्षु संघ द्वारा दीप प्रज्वलन कर पूज्य भंते भदंत कल्याण मित्र द्वारा त्रिशरण व पंचशील व आनापानसति ध्यान साधना के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान ,उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र ने भंते सुगतानन्द की पावन स्मृतियों को याद करते हुए अनेक स्मरण संस्मरणो को याद किया।



उपासक व उपासिकाओ के संघ ने पावन भिख्खू संघ को पवारणा पर्व के रूप में भोजनदान,ध्यानसाधना के साथ चीवर दान, अष्टपरिष्कार दान पारमिता के कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंजी लाल बौद्ध ने किया।


इस मौके पर बहन लीलावती,आर0ए0 कोविद , रोशन लाल उमर वैश्य, तरुणेश मिश्र, जय प्रताप सिंह,श्री राम उमर वैश्य,प्रीति बौद्ध,रजनी,मधु सरोज,प्रगति राज,प्रखर राज रत्न,जसवंती बौद्ध,गया प्रसाद स्वावलम्बी,बद्री बौद्ध,ऋषि कुमार, वेद प्रकाश,शिवम प्रचण्ड,शशांक शेखर, सुनील कुमार, शिव कुमार, सुरेंद्र प्रताप बौद्ध,जय प्रकाश,उमेश चन्द्र,दिनेश  कुमार, सुनील कुमार , शिव कुमार आदि भारी संख्या में श्रद्धालुओं सामुहिक भोजन व कार्यक्रम में अपनी इकठ्ठा हुए। 



कार्यक्रम के अंत मे संचालन कर रहे राकेश कन्नौजिया ने बुद्ध विहार के विकास पर बल देते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे