करनैलगंज:छात्राओं को शोहदों व मनचलों से निपटने का सिखाया हुनर | CRIME JUNCTION करनैलगंज:छात्राओं को शोहदों व मनचलों से निपटने का सिखाया हुनर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:छात्राओं को शोहदों व मनचलों से निपटने का सिखाया हुनर

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। कालेज की छात्राओं को शोहदों व मनचलों से निपटने का हुनर सिखाया गया। 


मिशन शक्ति तृतीय चरण के अंतर्गत चौरी चौराहे पर स्थित श्रीराम सिंह इंटर कालेज की छात्राओं को पुलिस टीम ने जागरूक किया और बालिकाओं को सचेत करते हुए अपराधों से लड़ने की भावना जागृत की।


महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों की रोकथाम तथा उनके अधिकारों के परिप्रेक्ष्य में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए थाना कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित श्रीराम सिंह इंटर कालेज में चौपाल लगाकर छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया। 


मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए जागरूक किया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया। 


साथ ही साथ साइबर  हेल्पलाइन नंबर 155260 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। तथा बच्चों से संबंधित 1098 हेल्पलाइन नंबर के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। मिशन शक्ति टीम में आरक्षी अभय प्रताप यादव, आरक्षी ललित कुमार, महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन सामिल रहीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे