गोण्डा: स्व• हौसला प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल - पूर्वांचल ओपन रैपिड चेस दो दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ समापन | CRIME JUNCTION गोण्डा: स्व• हौसला प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल - पूर्वांचल ओपन रैपिड चेस दो दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ समापन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: स्व• हौसला प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल - पूर्वांचल ओपन रैपिड चेस दो दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ समापन

बी पी त्रिपाठी

गोंडा। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर स्वर्गीय हौसला प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल  प्रथम गोंडा पूर्वांचल ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट 2021 का आयोजन गोंडा जिला शतरंज संघ के साथ मिलकर गोंडा नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज में किया गया। शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे हुआ जिस के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बेलसर मनोज कुमार पांडे जी रहे। इस प्रतियोगिता में सात राउंड का कुल मैच हुआ है, पूर्वांचल स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रयागराज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,गोरखपुर, अयोध्या, तथा देवीपाटन मंडल के समस्त जनपदों से लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, शतरंज प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार ही खेली गई निर्णायक मंडल में हेमंत शर्मा और देवेंद्र बाजपेई रहे। इस अवसर पर गोंडा शतरंज संघ के महासचिव श्री आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि अपने पूर्वांचल की शतरंज प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का उचित मंच प्रदान करने हेतु गोण्डा जिला शतरंज संघ द्वारा दिनांक 2 एवं 3 अक्टूबर को गोण्डा जिले के मारवाड़ इंटर कॉलेज में 2 दिवसीय स्व o हौसला प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल - प्रथम गोण्डा पूर्वांचल ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट -2021 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आदरणीय  मनोज कुमार पाण्डेय  (ब्लॉक प्रमुख तरबगंज) और  डॉक्टर संतोष कुमार द्विवेदी  (पूर्व मंडलीय मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ देवीपाटन मण्डल) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोण्डा जिला शतरंज संघ के महासचिव  आशुतोष द्विवेदी (गुंजन), अध्यक्ष  वियोगी पंकज, उपाध्यक्ष  कृष्ण कुमार मिश्र, यूपीसीए संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष गोण्डा जिला शतरंज संघ  मुनीर अहमद , सचिव  अम्बे कुमार, संयुक्त सचिव  रबीश पाठक  और गोण्डा जिले के कई वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रयासों के फलस्वरुप कई वर्ष पश्चात् गोण्डा जिले में इतनी अच्छी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को रूo 30 हजार तक का नकद पुरस्कार इनाम स्वरूप व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे