Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत भंभुआ के पास यात्रियों से भरी बस तालाब में पलटी,चालक का शव बरामद

बी पी त्रिपाठी

  गोण्डा । कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत भंभुआ चौकी के पास गोण्डा से दिल्ली जा रही एक बस तालाब नुमा गड्ढे में पलट गई,जिससे वहां काफी अफ़रा-तफ़री मच गयी। जिसकी सूचना पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर स्थानीय पुलिसकर्मियों की मदद से लोगों को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 41 यात्री सवार थे बस गोंडा से दिल्ली जा रही थी और बरेली डिपो की थी। जिसके परिचालक महेश कुमार ने बताया कि वह 41 सवारियों को लेकर गोंडा से निकले थे तभी लगभग साढ़े बजे रात्रि में भंभुआ पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक कार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे अफरातफरी मच गई। बस के पलटने की जानकारी होने और हल्ला गुहार पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस चौकी के पास में होने के चलते तत्काल पुलिसकर्मियों की सहायता से बस यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। वहीं दुर्घटना की सूचना पर सीओ मुन्ना उपाध्याय व प्रभारी कोतवाल शिवशरण गौड़ भी मौके पर पहुंच गये। बताया गया कि सभी यात्री सकुशल बच गये कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बस में दो चालक थे जिसमें एक के गायब बताये जाने से बस चालक के गायब होने की चर्चा जोरों पर थी। जिस पर आनन फानन में पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू शुरू कराया गया जिससे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया था। लोगों के अनुसार बस में 42 यात्री सवार बताये गये थे। वहीं मंगलवार सुबह से फिर रेस्क्यू शुरू हुआ तो बस के चालक का शव बरामद हुआ जिसका नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक फिलहाल आशंका के चलते तालाब में तलाशी अभियान जारी रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे