घर मे हुआ जोरदार ब्लास्ट,सात बकरियां झुलसी,एक मरी,मामले को दफन करने में लगी पुलिस | CRIME JUNCTION घर मे हुआ जोरदार ब्लास्ट,सात बकरियां झुलसी,एक मरी,मामले को दफन करने में लगी पुलिस
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

घर मे हुआ जोरदार ब्लास्ट,सात बकरियां झुलसी,एक मरी,मामले को दफन करने में लगी पुलिस

 

हरीश अवस्थी

लखीमपुरखीरी:जनपद के ब्लॉक ईसानगर इलाके के समर्दाहरी गांव में गुरुवार को तड़के सुबह एक घर मे जोरदार ब्लास्ट हो गया।


जिसमें घर के सभी सामान के साथ सात बकरियां भी बुरी तरह से झुलस गई।जिसमे एक की मौत हो गई।सुबह तड़के हुए तेज ब्लास्ट से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।बताया जाता है कि ब्लास्ट घर मे रखे पटाखों में हुआ है।सूचना मिलने के बाद पहुंची खमरिया पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।



खमरिया चौकी क्षेत्र के गांव समर्दा के मजरा चिकवनपुरवा में गुरुवार की अल सुबह करीब चार बजे शाहिद पुत्र जहूर कुरेशी के घर जोरदार एक ब्लास्ट हो गया।


जिसमें सात बकरियां झुलस गई जबकि एक की जलने से मौत हो गई।गांव वालों ने बताया कि शाहिद बिगत दिवस घर मे ताला डालकर पूरे परिवार समेत कही गया हुआ था।बताया यह भी जाता है कि शाहिद के घर पर किसी दूसरे का पटाखा रखा हुआ था।जिसमे अचानक ब्लास्ट हुआ है।बता दें कि चिकवन पुरवा में करीब एक दर्जन पटाखे की दुकानें विना लाइसेंस के संचालित की जाती है।पटाखा कारोबारी पुलिस से सांठ गांठ करके यह धंधा कर रहे है।हालांकि इस ब्लास्ट में किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नही है।इधर जोरदार ब्लास्ट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई खमरिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



ब्लास्ट को लेकर लोगो मे जारी रही चर्चाएं


गुरुवार की सुबह हुए जोरदार ब्लास्ट को लेकर पूरा दिन अटकलों का बाजार गर्म रहा।कुछ लोग यह ब्लास्ट गैस सिलेंडर फटने से होना बता रहे थे तो कुछ विजली की शार्ट सर्किट को कुसूरवार साबित कर रहे थे।खमरिया पुलिस भी अपनी प्रारंभिक जांच विजली के शार्ट सर्किट से मान रही थी।जबकि सच्चाई यह है कि जिस घर मे ब्लास्ट हुआ उसमें न तो विजली का कोई कनेक्शन है और न ही गैस सिलेंडर।फिलहाल ब्लास्ट को लेकर पूरा दिन लोगो मे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com