Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:मदरसा इस्लामिया में जलसये ईद मिलादुन्नबी का हुआ आयोजन

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम जहाँगीरवा के मजरा लोहारनपुरवा स्थित मदरसा इस्लामिया में जलसये ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। 


जिसका संचालन कारी रियाज अहमद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुजीब सिद्दीकी ने हज़रत मुहम्मद साहब के बुलन्द इखलाक का जिक्र करते हुए बच्चों को शिक्षित करने का आवाह्न किया। 


मौलाना आफाक बहराइची ने सरकार की आमद पर तकरीर की। मौलाना जमाल अख्तर सदफ ने कहा हुजूर सबके लिए रहमत बनकर दुनिया मे तशरीफ़ लाये। आपसी मेल जोल व मुहब्बत से रहना चाहिए यह हम सब की जिम्मेदारी है। 


जलसे में सगीर सिद्दीकी, याक़ूब अज़्म गोंडवी, हाफिज साबिर, हाफिज फुरकान, कारी निसार, इरफान मसऊदी, मोहम्मद अल्ताफ, फर्रुख सिद्दीकी आदि ने नाते पाक पेश की। 


आयोजन में मुहम्मद फाखिर शिक्षक, खुर्शीद अहमद व इरशाद अहमद ने अहम किरदार अदा किया। 


इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम प्रताप सिंह, डॉ. मुहम्मद सलमान, अंसार अहमद, जमाल अहमद, मुहम्मद हनीफ, उदय प्रताप सिंह, विक्की सिंह, मुहम्मद इरफान सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे