Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:बच्चों ने मनाया बारा वफात


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में ईद ए मिलाद बारा वफात बच्चों ने प्रसन्नता पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

 विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बारा वफात के विषय में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।


पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि ईद ए मिलाद (मिलाद उन नबी) को बारा वफात कहा जाता है ।


यह एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है पैगंबर साहब का जन्मदिन । इस दिन विशेष धार्मिक आयोजन किए जाते हैं । इस दिन को मुस्लिम संप्रदाय के लोग त्योहार के रूप में मनाते हैं ।


इस त्यौहार का मूल उद्देश पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाएं तथा उनके जीवन व चरित्र को अपने बच्चों तथा लोगों तक पहुंचाना है । इससे शिक्षा मिलती है कि धर्म की अच्छी बातों को ग्रहण करें । यह दान देने का महत्वपूर्ण दिन है । इस दिन बच्चों, गरीबों तथा बेसहारा लोगों में खैरात बाटी जाती है । 


लोगों द्वारा बारा वफात के दिन रवि की याद में शांतिपूर्ण जुलूस निकालते हैं । देश के प्रसिद्ध दरगाहों पर लोग एकत्रित होकर एक दूसरे के अमन के लिए दुआ कर मुबारकबाद पेश करते हैं । 


इस तरह बारा वफात दुनिया में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । ईद ए मिलाद के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें अलीशा खान, शान श्रीवास्तव, समा फिरदोस तथा अशरफ रजा ने भाषण देकर मोहम्मद साहब के जन्मदिन एवं उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । 

अशरफ रजा, अरबिया खान रहमानी, अल्ताफ रहमानी, फरहत फातिमा, दाऊद खान तथा साजिद खान ने मिलाद पढा, बाद में फातिहा पढ़कर बच्चों को मिठाइयां व खजूर बांटा गया । 


इसी अवसर पर विद्यालय के निकट काली थान गांव के गरीब बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य के संरक्षण में अर्चना मिश्रा, साक्षी त्रिपाठी, आदित्य गुप्ता, मंदिरा शुक्ला, आर्या शुक्ला, मरियम, हबीबा, फरहत फातिमा, ताउत खान, अरबिया रहमानी, अल्ताफ रहमानी, अशरफ रजा, साजिद खान, अलीशा खान व समा फिरदोस ने कपड़े एवं खजूर वितरित किए ।


बच्चों द्वारा मनमोहक पोस्टर भी बनाकर प्रदर्शित किए । ईद ए मिलाद के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिज रजा अंसारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डीडी पांडे, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, राजेश कुमार त्रिपाठी, वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे