Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन


अखिलेश्वर तिवारी/आलोक गुप्ता
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय पर शाहजहांपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रहे अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन उतरौला के अध्यक्ष प्रहलाद यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया तथा माननीय राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को तहसीलदार उतरौला नरेन्द्र राम को सौंपा ।


 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर मांग की गई है कि प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा व भयमुक्त प्रवेश हेतु तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो, अधिवक्ता की हत्या पर पीड़ित व शोकाकुल परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, मृतक अधिवक्ता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा कचहरी परिसर में असलहों के आवागमन को प्रतिबंधित कर उचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की मांग की गई। 


धरना प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश कुमार सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, अशोक दुबे, आज्ञाराम वर्मा , सुधीर श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा, अजीत कुमार मौर्य, वैभव चतुर्वेदी, अखिलेश गुप्ता, महेश गुप्ता, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, इजहारुल हसन, अली जहीर, अखिलेश तिवारी, आशीष कसौधन, धर्मेश तिवारी, अमित कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल सत्तार, अश्वनी कुमार जयसवाल व मारुति नंदन सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे