बी पी त्रिपाठी/विनोद तिवारी
रूपईडीह।( गोंडा) अंधविश्वास के मामले में शिक्षिका पर कोई कार्यवाही ना होने के चलते उसका मनोबल बढ़ा हुआ है ।
जिससे लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जिसकी शिकायत एक बार फिर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा चौबे में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शबाना बानो के पति ने विद्यालय बंद होने के दौरान विद्यालय में पहुंचकर गड्ढा खोदकर उसमें हड्डियां डाल रहा था।
तभी आसपास के ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़ा लिया । पूछने पर उसने बताया कि मौलवी द्वारा ऐसा करने पर उसके पत्नी का स्थानांतरण होने की बात कहने पर उसने ऐसा करने की बात स्वीकार करते हुए ग्रामीणों को एक पत्र लिखकर भरोसा दिलाया।
जिसके चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देते हुए खरगूपुर पुलिस को दी ।थानाध्यक्ष खरगूपुर सदानंद पांडे ने बताया कि सूचना मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि बीएसए के कार्य से लखनऊ आया हुआ हूं वहां से लौटने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ