बी पी त्रिपाठी/विनोद कुमार तिवारी
गोण्डा: जिले के कटरा विकासखंड क्षेत्र के पूरे हुलास पुरवा, बनगांव, गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा एवं
श्री लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ एवं श्री मद भागवत महापुराण कथा के पंचम दिवस में भगवान के बाल लीलाओं का वर्णन हुआ।
उक्त कार्यक्रम में वृंदावन से आए हुए आचार्य श्री राम प्रकाश जी महाराज ने कहा कि बाल लिलावो के अंतर्गत पूतना राक्षसी अपने स्तनों में कालकूट विश लगाकर भाई थी भगवान को मारने के लिए लेकिन जो गति यशोदा देवकी को पहले भगवान को देना चाहिए वही गति पूतना को प्रदान किया है, यह चरित्र भगवान की कृपालु ता दयालुता को दर्शाता है ।
जब भगवान ने वेणु का निनाद किया तो सारी गोपिया भगवान के पास दौड़ी आई और आपस में गोपियां चर्चा करने लगी जो आपस में चर्चा हुई वही वेणु गीत हुआ।
गोपिया गीत के माध्यम से संसार को बताना चाहती हैं की आंखों को प्राप्त करने का केवल एक फल है नंद नंदन श्याम सुंदर के मुखारविंद का दर्शन प्राप्त हो, उनके मुखारविंद को निरंतर देखते रहे बस यही एक आंखों का फल है , जब भगवान वेणुका निनाद करते हैं तो गाय घास खाना भूल जाती हैं ।
वंशी को श्रवण करने लग जाती है श्रवण करते करते आंखों से अश्रु प्रवाहित होने लग जाती हैं बेसुध हो जाती हैं गोपिया कहती हैं जब हम कोई कार्य करते हैं तो वंशी का निनाद मत किया करो क्योंकि वह कार्य नहीं हो पाता है बाद में हमें डांट खानी पड़ती है।
भगवान ने गिरिराज पूजा के माध्यम से देवराज इंद्र के अहंकार को तोड़ा है, भगवान ने प्रकृति का संरक्षण संवर्धन भी किया है, गिरिराज पर्वत का पूजा करा कर कालिया नाग को यमुना से बाहर निकाल कर के!
मन को पवित्र करने वाला भागवत कथा जैसा सरल साधन और कोई नहीं है, इसलिए भक्तों को भागवत कथा जिंदगी पर्यंत पीना चाहिए क्योंकि यह निगम रूपी कल्पवृक्ष का पका हुआ फल श्रीमद् भागवत है इस फल में ना तो गुठली ना छिलका है भगवान यह भी कहते हैं की अहम भक्त पराधीन हो मैं भक्तों के पराधीन हूं मैं भक्तों का हृदय हूं भक्त मेरा ह्रदय वह मेरे को भजता है मैं उसको भजता हूं ।
इस अवसर पर वृंदावन से आए हुए ब्राह्मण यज्ञ में,व्यवस्थापक शुभम शास्त्री ,ऋचान्श शास्त्री, देवेश शास्त्री, महेश शास्त्री ,विक्रांत शास्त्री, गोपी शास्त्री,पूर्व प्रधान राघव राम पांडे जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला, कटरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला, राजन पांडे, लकी पांडे, पंडित राम बदल मिश्रा ,प्रधान धनलाल पाण्डेय, आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ