Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लखीमपुर में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान

शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप

बड़ी मात्रा में अवैध शराब व लहन बरामद, 15 पर मुकदमा दर्ज

हरीश अवस्थी

लखीमपुर खीरी।अपर आबकारी आयुक्त  प्रयागराज व डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में भारी भरकम फोर्स व कई वाहनों के साथ ज़िले में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी की टीमो ने मिलकर छापेमारी अभियान चलाया।



गुरुवार को डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में जनपद खीरी में आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र -1 सदर , आबकारी निरीक्षक रूद्ध कांत मिश्र क्षेत्र -2 मोहम्मदी, आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र -3 निघसान, आबकारी निरीक्षक  कुमारी अंशुल चौहान क्षेत्र -7 धौरहरा व उपरोक्त क्षेत्रो के स्टॉफ तथा खीरी  थानाध्यक्ष राधा सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति की सयुंक्त टीम के साथ ग्राम लोन पुरवा थाना खीरी में ताबड़तोड़ दविश दी।



 दविश टीम को देखते ही अबैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप व दहशत का माहौल बन गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र कृष्ण प्रताप क्षेत्र-4 पलिया के ने ग्राम पटिहन थाना पलिया में दविश दी।



डीईओ ने बताया कि दबिश में जनपद में कुल 15 अभियोगो को पंजीकृत किये। कुल 296 ली अवैध कच्ची शराब व 3000 किग्रा लहन बरामद किया व 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 04 व्यक्तियों को जेल भेजा। 



इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे