ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं, वहीं शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया भी पीछे नहीं है।
शिवपाल की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा अपने चौथे चरण की तरफ बढ़ चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को इटियाथोक पहुंची रथयात्रा का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया।
रामदेवनगर इटियाथोक स्थित आरपीएस इंटर कालेज में आयोजित विशाल जनसभा में शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा भरा। कहा कि पार्टी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य समय पर तरीके से पूरा कर लिया जाए।
शिवपाल ने कहा कि जनता चाहती है कि प्रदेश में परिवर्तन हो और उनकी पार्टी की सरकार बने। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार प्रदेश में आती है तो सबसे पहले 300 यूनिट बिजली फ्री देने का काम करेंगे। हर घर से एक बेटा और बेटी को नौकरी देंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि यूपी से बेरोजगारी खत्म होनी चाहिए और प्रदेश का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को हराना है और सत्ता से हटाना है तो सभी सेक्युलर पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा।
शिवपाल यादव ने सवाल किया कि पिछले सात सालों में कितना कालाधन वापस आया? क्या पंद्रह लाख खाते में आए? चौबीस घंटे बिजली मिल रही है या नहीं? किसानों की आय दोगुनी हुई? उन्होंने कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार है।
भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है। यदि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और गठबंधन की सरकार बनती है तो सभी को बिजली फ्री, हर परिवार में एक सरकारी नौकरी, स्नातक पास बेरोजगार को पांच लाख रुपये स्वरोजगार हेतु सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ल, मंटू काजी, जमाल चौधरी, सुंदर सिंह लोधी, वीरपाल सिंह यादव, आशुतोष सिंह, रघुनंदन सिंह काका, अखिलेश तिवारी, मोहम्मद जहीर, सुशील शुक्ला, मंशाराम मिश्र, हरेंद्र पांंडेय सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुरेश शुक्ल व मंटू काजी प्रत्याशी घोषित
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मेहनौन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश शुक्ल को प्रत्याशी घोषित किया। इसके अलावा जिले की गोण्डा सदर सीट से मंटू काजी को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। इसका जनसभा में मौजूद लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ