Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज कस्बे के गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया प्रकाशोत्सव का पर्व

 

राकेश श्रीवास्तव

गोंडा:सिखों के आदि गुरु श्री गुरु नानक देव जी का ५५७ वहां प्रकाशोत्सव नवाबगंज कस्बे के गुरुद्वारा में धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।


प्रकाश उत्सव के इस मौके पर गुरुद्वारा में चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की समाप्ति के बाद कस्बे में प्रभातफेरी निकाली गई ।



जो कस्बे के बिभिन्न मार्गों से होते हुए गुरुद्वारे पर आकर समाप्त हुई। प्रभातफेरी में नानक नामलेवा के बच्चे घोड़े पर सवार होकर आगे- आगे चल रहे थे।


 प्रभातफेरी शिव सेवक सेवा दल दिल्ली एवं साधसंगत के द्वारा निकाली गई। अखंड पाठ साहिब के समाप्ति के बाद रागी जत्थे के द्वारा शबद कीर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें फूलों से विशेष आरती का आयोजन किया गया।


 शोभायात्रा में हाथी, घोड़े,घोड़ा बग्खी,बैंड बाजा,डीजे,शबद कीर्तन दरबार, फूलों और रोशनी से सजी गाड़ियां, उत्तराखंड से आई कीर्तन जत्था कानपुर की गतका पार्टी शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण केन्द्र रहे। शोभायात्रा में निहंग सिक्खों की आतिशबाजी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।


 दोपहर के कस्बे के डीएवी इंटर कालेज में विशाल लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे तथा आस पास क्षेत्र के लोगों नें पहुंच कर लंगर का प्रसाद चखा। 


इस दौरान आयोजन में सरदार सतपाल सिंह सचदेवा, देवेंद्र सिंह सचदेवा, सहित  सिख समाज समेत तमाम  लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे