Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एसडीएम अमेठी ने बीएलओ/सुपरवाइजर को दिया प्रशिक्षण।

 

अलीम खान 

अमेठी:जनपद अमेठी में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत तहसील अमेठी में उप जिलाधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा सभी बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारियों तथा सुपरवाइजर का उन्मुखीकरण किया गया।


उप जिलाधिकारी द्वारा व्यापक रूप से संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की सफलता के लिए किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया गया। 



उनके द्वारा जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो तथा 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को मतदाता बनाने पर अधिक से अधिक जोर दिया गया। 



मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर जोर दिया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी हरि नाथ सिंह भी उपस्थित थे। उप जिलाधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता जागरूकता के संबंधित अभियान चलाया जाए जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति को संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में पूरी जानकारी रहे तथा वह निर्धारित तिथियों पर बीएलओ से संपर्क करके फॉर्म  6, 6ए 7, 8, 8ए के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है या किसी का नाम डिलीट कराना हो तो डिलीट करा सकता है या पता इत्यादि का संशोधन कराना है तो वह भी करा सकता है। 



इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति सीधे भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर पंजीकरण करा सकता है एवं चुनाव संबंधी अनेक जानकारियां प्राप्त कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे