बी पी त्रिपाठी
गोण्डा:संयुक्त विकास आयुक्त, देवीपाटन मंडल राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि आयुक्त, एस०वी०एस० रंगाराव की अध्यक्षता में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व निर्माण कार्यों की विभागवार मंडलीय समीक्षा बैठक आगामी 11 नवंबर, 2021 से 15 नवंबर 2021 तक आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में की जाएगी।
जिसमें मंडल के समस्त संबंधित विभाग के मंडलीय अधिकारी व संबंधित कार्यदायी विभाग से संबंधित अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 11 नवंबर,2021 अपराहन 3:00 बजे से कृषि पशुपालन, उद्यान, सिंचाई तथा लघु सिंचाई, समाज कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग कल्याण, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
आगामी 12 नवंबर, 2021 को अपराहन 3:30 बजे से खाद्य विभाग के कार्यो तथा धान /गेहूं क्रय आदि की समीक्षा, ग्राम विकास ,पंचायती राज, स्वत:रोजगार , ईज आफ डूइंग बिजनेस निवेश मित्र पोर्टल,भवन निर्माण से संबंधित कार्यदायी विभाग के कार्यों की समीक्षा तथा 15 नवंबर, 2021 को अपराहन् 3:00 बजे से लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
संयुक्त विकास आयुक्त ने सभी मंडलीय अधिकारियों से समय से बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ