गोण्डा: निर्माणाधीन हुजूरपुर मार्ग के किनारे नाला न बनाये जाने से मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर 13 किमी सड़क के चौड़ीकरण व नवीनीकरण का कार्य हो रहा है।
यहां जलभराव की समस्या से जूझते लोगों ने सड़क के किनारे नाला निर्माण की आवाज उठाई थी। जिस पर शासन स्तर से सड़क किनारे नाले का निर्माण तो शुरू हो गया मगर ग्राम छतईपुरवा के पास ब्रह्मदेव स्थान पर क़रीब 100 मीटर क्षेत्र में जहां सर्वाधिक जलभराव होता था उस स्थान पर नाला ही नहीं बनाया गया। कार्यदायी संस्था अपना कोरम पूरा करके पल्ला झाड़ ली।
जिससे जलभराव की समस्या से जूझ रहे राहगीर व स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है, लोगों का कहना है कि यदि इस स्थान पर नाले का निर्माण नहीं हुआ तो रोड बनने के बाद एक ही सत्र में पुनः जर्जर हो जाएगी।
इस बावत जब लोक निर्माण विभाग के जेई अनिल यादव से दूरभाष के जरिए बात हुई तो उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर नाला बनाया गया है, यदि कुछ सामान बचा होगा तो वहां भी नाला बनवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ