Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संस्कार पूर्ण राजनीति के जनक थे स्वर्गीय घनश्याम शुक्ल, परिवार सहेज रहा विरासत।

बी.पी. त्रिपाठी/ प्रदीप शुक्ला

मेहनवन गोण्डा:मेहनवन विधानसभा की राजनीति हो अथवा समूचे जनपद में नवांकुर राजनैतिक व्यक्तिवत के निर्माण की बात हो आज भी संस्कार पूर्ण राजनीति के पथ प्रदर्शक माने जाते हैं।


स्वर्गीय घनश्याम शुक्ल, उन्ही की विरासत को पूरी निष्ठा और लगन के साथ सहेजने का काम किया है उनकी धर्म पत्नी श्रीमती नन्दिता शुक्ल ने, जो मेहनवन की सीट से तीन बार विधायक रह चुकीं है।

अब उनके बेटे  राहुल शुक्ल ने उसी संस्कार पूर्ण राजनीति की बागडोर को सम्भालने के लिए मेहनवन की राजनीति में उतर चुके हैं।


 पिता के संस्कारों से सिंचित कर रहीं उनकी माता श्रीमति नन्दिता शुक्ला आगामी विधान सभा चुनाव में बेटे को पिता की जगह दिलाने के लिए जनसम्पर्क अभियान का संचालन कर रही है।


 इसी के तहत उन्होंने रात्रि चौपाल का कार्यक्रम विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित किया, जिनमे कोनिया बनकट के बगुलही के पिछड़ा वर्ग मोहल्ले में महिलाओं के साथ जमीन पर बैठ कर अपनत्व भाव से सभी का अभिवादन कर सभी का हाल पूछा एवं 2022 में बेटे राहुल शुक्ल के लिए समर्थन की मांग की।


वात्सल्य से ओतप्रोत अपने बीच भेदभाव से मुक्त लोकप्रिय पूर्व विधायक की उपस्थिति से महिलाएं एवं बुजुर्ग भाव विभोर हुए तथा सभी ने जनप्रिय घनश्याम शुक्ल की तरह राहुल शुक्ल को समर्थन देने का संकल्प लिया।



 इसी क्रम में बखरवा,अमीर पुरवा, विशुनपुर माफ़ी, भावी नगर सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल के माध्यम से सघन जनसम्पर्क कर सपा की सरकार बनाने के लिए राहुल शुक्ला को समर्थन देने का आवाहन किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे