Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ संविदा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

वादा खिलाफी का सरकार पर लगाया आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संविदा कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष शिशिर श्रीवास्तव के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। 



इसके उपरांत संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिशिर श्रीवास्तव ने कहा कि संविदा कर्मियों की मांगों पर सरकार अमल नहीं कर रही है जिससे लोगों में गहरा असंतोष है। 



उन्होंने कहा कि समय रहते हुए सरकार यदि नहीं चेती तो इसका परिणाम आने वाले 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर संघ के महामंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार संविदा कर्मियों के साथ अनदेखी करते हुए वादा खिलाफी का कार्य कर रही है,जिसे बर्दाश नहीं किया जाएगा। 



इस  दौरान वक्ताओं ने कहाकि सरकार मांगों पर शीघ्र कोई पहल नहीं किया तो समूचे प्रदेश के स्वास्थ्य संविदा कर्मी 25 नवंबर से विरोध प्रदर्शन काला फीता बाधकर शुरू करेंगे,इसके साथ ही 26 नंबर को एक घंटे का कार्य बहिष्कार व 27 नवंबर को जनपद के समूचे सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ केंद्र व जिला मुख्यालय पर स्वास्थ संविदा कर्मी ताली एवं थाली बजाकर विरोध दर्ज कराएंगे। 



इसके बाद भी सरकार ने सकारात्मक रवैया न अपनाया तो 29 नवंबर को प्रदेश मुख्यालय पर मिशन निदेशक का घेराव किया जाएगा, तब भी कोई हल न निकाल तो 30 नवंबर से समूचे प्रदेश के स्वास्थ संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन के लिए कार्य का बहिष्कार करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।


सौंपे गये सात सूत्रीय मांगों में संविदा कर्मियों को विनियमित करण कर समायोजित किए जाने, वेतन  विसंगति को दूर किया जाने, सातवें वेतन आयोग का लाभ व जॉब सेक्योरिटी हरियाणा सरकार की तर्ज पर किए जाने, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण सहित आदि मांगे शामिल रही। 



इस मौके पर मुकेश मौर्य, अमित सिंह, महेंद्र सिंह, अनुभव शुक्ल, डॉ नफीज, मोहम्मद सरवर सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे