Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दबंगों ने नगर पालिका के द्वारा क्षेत्र वासियो के लिए लगवाए गए हैंड पंप पर कब्जा कर समरसेविल डाल लिया। लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान


गिरवर सिंह

झांसी जनपद के मऊ रानीपुर  के  मोहल्ला शिवगंज में सब्जी मण्डी के पास लगे सरकारी हैंडपंप में एक दबंग  परिवार ने स्वयं की सम्सेविल डाल


रहे जिसकी वजह से वह इसका स्वयं  उपयोगी कर  क्षेत्र बसियों को एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा। यह हेंड पम्प नगर पालिका  के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर   लगवाया गया था। जिस से आम जन को और राहगीरों को पानी पीने को मिल सके तथा आस पास रहने वालो को पानी की सुविधा हो सके ।लेकिन  दबंग ने  अपने खुद की सुविधा को देखते हुए सरकारी हैंड पंप को निकाल कर अपना संबरसेबिल डाल लिया लोगो ने दबंगों पर कड़ी कार्यवाही कराने सहित हैंड पम्प को कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे