करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराध, महिलाओं के शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध आदि की रोकथाम के लिये मिशन शक्ति अभियान चलाकर कोतवाली पुलिस व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है।
जिसके तहत गुरुवार को ग्राम बरवलिया के मजरा मेहंदीहाता में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं से संवाद स्थापित किया गया।
साथ ही मिशन शक्ति अभियान कि विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल को सम्बोधित करते हुये महिला सिपाही ज्योति राजभर व सुमन ने समाज में घटित हो रही घटनाओं का उदाहरण देकर बालिकाओं व महिलाओं को सजग रहने के लिये प्रेरित किया।
यही नही उन्हें अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक किया। सिपाही अभय प्रताप यादव ने आपात कालीन सेवा डायल 112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102 व एंबुलेंस सेवा 108 से मिलने वाली सुविधाओं के साथ साइबर हेल्प लाइन नंबर 155260 के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र की तमाम महिलाएं व बालिकायें मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ