करनैलगंज(गोंडा)। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह द्वारा चलाये जा रहे विजय चौपाल में सपा गांव से गांव को जोड़ने की मुहिम चला रही है।
विधानसभा क्षेत्र 298 करनैलगंज की सातवीं विजय चौपाल कार्यक्रम न्याय पंचायत सरैया का ग्राम पंचायत सरैया मिश्रनपुरवा में सम्पन्न हुई।
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज में चलाए जा रहे विजय चौपाल कार्यक्रम से सपाई उत्साहित हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता त्यागी बाबा व संचालन हेमन्त सिंह ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने सपा कार्यकाल के दौरान कराये गये विकास कार्यों को गिनाया तथा मौजूदा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर जमकर विरोध जताया।
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने आगामी विधान सभा चुनाव में विजय हांसिल करने के लिए रणनीति भी तैयार किया।
कार्यक्रम में आजाद सिंह, जगपाल सिंह, अमरनाथ यादव, बाबादीन तिवारी, चंद्रेश प्रताप सिंह, मुन्ना तिवारी, अवधेश सिंह राठौर, गणेश पांडेय, कृष्ण कुमार तिवारी, ज्वाला प्रसाद तिवारी, कपिल मिश्रा, आशुतोष प्रताप सिंह, करण शर्मा, राजेश तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ