Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छात्रों को स्कूल ले जा रही बच्चो से भरी मारुति में आग लग जाने से मची अफरा तफरी

 गिरवर सिंह 

झांसी जिले के तहसील टहरोली के एक विद्यालय में स्कूल आने जाने के लिए मारुति कार लगी हुई है। जिससे रोजाना बच्चो को आस पास के क्षेत्र से  बच्चो को लाया जाता है ।

बोले बच्चे


आज सुबह जब मारुति कार मुहल्ला बड़ा गंज पहुंची की उसमे अचानक आग लग गई।



 उसमे मानक को तक पर रखकर अठ्ठाईस बच्चे  बैठे थे आग़ को देखकर ड्राईवर कर को छोड़ कर भाग गया  लोगों ने आग के देखा तो  राहगीरों ने दौड़कर बच्चो को मारुति से सुरक्षित बाहर निकाला ।



लोगो ने  पुलिस को सूचना दी रूपेश ,पटेल,राजीव तिवारी ,कृष्ण पाल सिंह,गिरीश खरे,पुष्पेन्द्र पटेल,पवन पटेल ,धीरेन्द्र कुमार, संजीव खरे अंकल पस्तोर, बीरेंद्र यादव ने लिखित शिकायत पत्र थाना टोडी फतेहपुर में देकर बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा जानबूझकर मानक बिहिन मारुति बच्चो को लाने लेजाने को लगाई गई ।



 गेस से संचालित कर रहे मारुति मालिक व स्कूल प्रबन्धन पर  लापरवाही और अनिमिट्सो सहित तमाम आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे