कमलेश जायसवाल
ईसानगर खीरी :गोपाष्टमी के अवसर पर महरिया गोशाला में खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी ईसानगर ने गोमाता का पूजन कर उन्हें हरा चारा एवं फल खिलाया।
गुरुवार को गोपाष्टमी के अवसर पर गौ आश्रय महरिया में खण्ड विकास अधिकारी तेजराम वर्मा तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ईसानगर समेत पशुधन प्रसार अधिकारी चरन सिंह तोमर व ग्राम प्रधान महरिया गोपाष्टमी पर गौशाला महरिया में पहुचकर गोमाता का पूजन कर उनकी चरण वंदना की तथा अपने हाथों से उन्हें चारा और मिष्ठान्न फल खिलाकर आशीर्वाद लिया।
इसके साथ ही गौशाला में मौजूद समस्त गायों व उनके बछड़ों के लिए क्रमिनाशक दवा भी दी गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सक ने बताया कि गोमाता सदा से ही हमारे लिए पूज्यनीय रही है।
इस मौके पर पशु विभाग में तैनात फार्मासिस्ट महादेव समेत अन्य ग्रामीण व पशुपालक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ